Monday 27 July 2015

जोधपुर में चातुर्मास

जगद्गुरु रामानन्दाचार्य स्वामी रामनरेशाचार्य जी महाराज का चातुर्मास ३० तारीख को जोधपुर में प्रारम्भ हो जाएगा। जोधपुर स्थिति प्रसिद्ध जूनाखेड़ापति मंदिर परिसर में महाराज दो माह तक निरंतर विराजमान रहेंगे। चातुर्मास काल में राम भाव अनुकूल अनेक कार्यक्रम होंगे। देश भर से अनेक संत और विद्वान भी चातुर्मास के दौरान जोधपुर पधारेंगे।
उल्लेखनीय है कि महाराज ने वर्ष १९९४ में भी जोधपुर में चातुर्मास किया था। पूरे २० साल बाद वे जोधपुर में चातुर्मास कर रहे हैं। एक खास बात यह है कि पिछले चातुर्मास में भी आयोजन समिति के अध्यक्ष सेनाचार्य जी अचलानन्द जी गिरि थे और इस बार भी वे ही अध्यक्ष हैं।

जूनाखेड़ापति मंदिर परिसर में नियमित पूजन, हवन, प्रवचन होंगे। चातुर्मास के प्रति स्थानीय समाजों में बहुत उत्साह है और जोधपुर में जगह-जगह बैनर-पोस्टर लगे हुए हैं। नियमित प्रवचन होंगे। चातुर्मास स्थल शहर के एक मुख्य मार्ग पर स्थित है, इसलिए यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है।