Wednesday 5 September 2018

रामानंदाचार्य प्राकट्यधाम - हरित माधव मंदिर, प्रयाग


रेल और सडक़ पुल के बीच स्थित रामानंद प्राकट्यधाम



गंगा नदी

रामानंदाचार्य प्राकट्यधाम - हरित माधव मंदिर, प्रयाग

ऐसा कहा जाता है कि इस जगह रामानंदाचार्य जी का जन्म हुआ था और उसके बाद उन्होंने काशी को अपनी कर्मस्थली बनाया। 


इस मठ पर लंबे समय अतिक्रमण का आतंक रहा, किन्तु रामानंद संप्रदाय की सक्रियता के कारण इस मठ का तेजी से उद्धार हो रहा है और यहां स्थित हरित माधव मंदिर अति सुंदर प्राचीन शैली का मंदिर है।